MP में पूर्व मंत्री का घर भी सुरक्षित नहीं! भोपाल में 50 लाख की चोरी, हथियार भी ले गए बदमाश
Thursday, Sep 18, 2025-10:23 AM (IST)

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल के भोपाल स्थित बंगले को चोरों ने निशाना बना लिया। बदमाशों ने घर में घुसकर करीब 50 लाख रुपए का सामान पार कर दिया, जिसमें सोने-चांदी के जेवर और दो लाइसेंसी बंदूकें भी शामिल हैं।
यह घटना बागसेवनिया थाना क्षेत्र के विद्यानगर इलाके में हुई। जानकारी के मुताबिक, राजकुमार पटेल का पूरा परिवार इन दिनों सीहोर जिले के बकतरा गांव में था। दरअसल, 12 सितंबर को उनकी मां का निधन हो गया था, जिसके चलते 12 से 16 सितंबर तक सभी लोग गांव में थे। इसी दौरान बदमाशों ने बंगले को खाली पाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया।
चोर दीवार फांदकर घर के भीतर दाखिल हुए और मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। घर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने की वजह से पुलिस को फिलहाल कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि चोरी में किसी जानकार की भूमिका हो सकती है। अधिकारियों ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया और संदेहियों से पूछताछ के निर्देश दिए हैं।