बेटी का बॉयफ्रेंड निकला ठग! शादी से पहले तिजोरियां और बैंक अंकाउंट खाली कर हुआ फरार

Thursday, Sep 18, 2025-06:10 PM (IST)

दुर्ग (हेमंत पाल) : सोशल मीडिया के ज़रिए रिश्ते जोड़ना अब आम बात हो गई है, लेकिन कभी-कभी यही रिश्ते धोखे का जाल बन जाते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई छावनी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम के माध्यम से एक युवती से दोस्ती कर एक शातिर युवक ने न केवल उसका विश्वास जीता बल्कि करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया। छावनी पुलिस ने मामले में आरोपी तुषार गोयल (21 वर्ष), पिता गौरव गोयल, निवासी शिक्षक नगर, दुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, तुषार ने खुद को एक बड़े कपड़ा व्यापारी के रूप में पेश कर युवती और उसके परिवार को विश्वास में लिया। धीरे-धीरे उसने प्रेम-प्रसंग की आड़ में परिवार की आर्थिक जानकारियां प्राप्त की और फिर उन्हें भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा दिया।

PunjabKesari

ठगी की परतें खुलती गईं, चौंकते गए पुलिस अधिकारी

प्रार्थी राजकुमार गुप्ता, निवासी देना बैंक के पीछे, नंदिनी रोड, भिलाई ने छावनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पुत्री से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर तुषार गोयल नामक युवक ने पहले विश्वास जीता और फिर परिवार के करीब 26 लाख रुपये की एफडी को धोखे से निकलवा लिया। यही नहीं, आरोपी ने परिवार की सोने की ज्वेलरी — जिसमें 2 नेकलेस, 2 चैन, 3 जेट्स अंगूठियां, 4 चूड़ियां, 3 लेडीज अंगूठियां, 1 मंगलसूत्र, 1 जोड़ी झुमके, 5 जोड़ी टॉप्स, 1 डायमंड पेंडल चैन और 1 नाग की नथनी शामिल है को गिरवी रखकर रुपये हड़प लिए।

वाहनों और मोबाइल पर भी किया फाइनेंस

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने प्रार्थी और उसकी बेटी के नाम पर चार दोपहिया वाहन और मोबाइल फाइनेंस करवा लिए, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹5 लाख आंकी गई है। पुलिस ने इन वाहनों को आरोपी की निशानदेही पर जब्त कर लिया है।

PunjabKesari

बैंक खातों का दुरुपयोग और अन्य लोगों से भी ठगी

आश्चर्यजनक रूप से, आरोपी ने युवती के माता-पिता के बैंक खातों और फिक्स्ड डिपॉजिट से धोखे में रखकर रकम निकलवाई और कुल ठगी की राशि का आंकड़ा ₹40 लाख से भी अधिक पहुंच गया। पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी ने अन्य व्यक्तियों से भी कार दिलाने के नाम पर ₹6.6 लाख की ठगी की है।

मकान बदल-बदल कर बच रहा था पुलिस से

जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी पुलिस की नजरों से बचने के लिए लगातार अपना किराये का मकान बदलता रहता था। कड़ी पतासाजी के बाद आरोपी को पकड़ा गया और पूछताछ में उसने अपने जुर्म कबूल कर लिए।

PunjabKesari

पुलिस ने की कार्रवाई, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

पुलिस ने आरोपी से गिरवी रखे गए 165 ग्राम वजन के सोने-चांदी के आभूषण, दोपहिया वाहन और अन्य दस्तावेजों को जब्त कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 496/25, धारा 420 भादवि तथा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

छावनी थाना प्रभारी एवं टीम को मिली बड़ी सफलता:

इस हाई-प्रोफाइल ठगी के मामले को सुलझाने में छावनी पुलिस की भूमिका सराहनीय रही। समय रहते कार्रवाई कर न केवल आरोपी को दबोचा गया बल्कि लाखों की संपत्ति भी बरामद की गई, जिससे पीड़ित परिवार को बड़ी राहत मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News