कुंवारों को दिखाए जाते थे शादी के रंगीन सपने और ठगे जाते थे लाखों! फर्जी मैरिज ब्यूरो हसीन लड़कियों के फोटो दिखाकर करता था कांड!

Wednesday, Sep 24, 2025-07:38 PM (IST)

शहडोल( कैलाश लालवानी): शहडोल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी जैसे पवित्र रिश्ते को कुछ शातिर ठगों ने कारोबार बना दिया था। हाई-टेक गैंग सपनों का झांसा देता और फिर लाखों रुपए ऐंठ लेता,  पुलिस ने इस ठगी का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मास्टरमाइंड अभी फरार है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गुरु नानक चौक स्थित कर्मभूमि होटल है जहां से “सात फेरे रिश्ते प्वाइंट” नाम का एक फर्जी मैरिज ब्यूरो संचालित किया जा रहा था। कुंवारे युवाओं को आकर्षक प्रोफाइल दिखाकर शादी के सपने दिखाए जाते थे और फिर लाखों रुपए वसूले जाते थे।  20 से अधिक युवतियों की फोटो दिखाकर रिश्ता फाइनल किया जाता था, फोन नंबर दिए जाते और पैसे ऐंठे जाते। लेकिन जब शादी की बात आगे बढ़ती, तो किसी न किसी बहाने से रिश्ता तोड़ दिया जाता।

PunjabKesari

इस ठगी का खुलासा तब हुआ, जब सत्य प्रकाश गुप्ता नामक व्यक्ति से 1 लाख रुपए लिए गए, लेकिन शादी नहीं हुई। विरोध करने पर 60 हज़ार रुपए लौटाए गए और 40 हज़ार हड़प लिए गए। मामला थाने पहुंचा और पूरे रैकेट का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने छापेमारी में मास्टरमाइंड योगीराज (बिलासपुर) और उसके दो साथी शिवम साहू (बिलासपुर) तथा दामेंद्र साहू (मुंगेली) के खिलाफ मामला दर्ज किया। इनमें से शिवम और दामेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि योगीराज अभी फरार है।

छापेमारी में लैपटॉप, डेस्कटॉप और 24 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनसे ठगी की परतें खुल रही हैं। अब तक की जांच में सामने आया है कि सैकड़ों युवक-युवतियां इस रैकेट का शिकार हो चुके हैं। शादी के नाम पर ठगी का यह संगठित नेटवर्क हाई-टेक तकनीक का इस्तेमाल कर लोगों को फंसाता था। लिहाजा तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके दो को गिरफ्तार किया गया है जबकी मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News