कफ सिरप कांड: बच्चों की मौत पर कांग्रेस का वार – क्या डिप्टी सीएम के घर चलेगा बुलडोजर?

Wednesday, Oct 08, 2025-10:43 AM (IST)

भोपाल। मध्यप्रदेश में कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत के मामले ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। कांग्रेस ने दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और इसे करप्शन व कमीशन से जुड़ा मामला बताया।

कांग्रेस का हमला

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस घटना को स्वास्थ्य विभाग की विफलता करार देते हुए न्यायिक जांच, मृतक परिवारों को सरकारी नौकरी, विस्तृत मेडिकल स्कैनिंग और इलाज में हुआ खर्च वापस करने की मांग की।

छिंदवाड़ा के परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीकि ने तंज कसते हुए कहा –

“छोटे-छोटे मामलों में आम लोगों के घरों पर बुलडोजर चलवाने वाली सरकार क्या इस मामले में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के घर पर भी बुलडोजर चलवाएगी?”

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल सीएम बनने की महत्वाकांक्षा रखते हैं, इसलिए उन्हें हटाना सरकार के बस में नहीं है। साथ ही सवाल उठाया कि स्वास्थ्य विभाग के पीएस संदीप यादव को केवल इसलिए बचाया जा रहा है क्योंकि वे यादव समाज से हैं? कांग्रेस ने 9 अक्टूबर को कैंडिल मार्च निकालने की घोषणा की है।

भाजपा का जवाब

कांग्रेस के आरोपों पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा –
“सीएम ने घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया है। दूषित सिरप की जानकारी मिलते ही जांच के आदेश दिए, निर्माता कंपनी पर प्रतिबंध लगाया और दोषी अफसरों व डॉक्टरों पर कार्रवाई शुरू की। कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस संवेदनहीनता का उदाहरण है।”

मुख्यमंत्री की सफाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार शाम मीडिया से कहा कि सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा –
“कुछ लोग केवल औपचारिकता निभाने पहुंचे, जबकि मैं खुद हर परिवार से मिला और उनकी मदद कर रहा हूं। कांग्रेस सिर्फ रस्म अदायगी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News