डिप्टी CM ने खुद स्वीकारा: कफ सिरप से 20 मासूमों की हुई मौत, कहा - कंपनी के मालिक की होगी गिरफ्तारी..
Wednesday, Oct 08, 2025-02:54 PM (IST)

छिंदवाड़ा। (साहुल सिंह): मध्य प्रदेश में कफ सिरप कांड की त्रासदी लगातार बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों में चार और बच्चों की मौत के बाद मृतक बच्चों की संख्या 20 तक पहुंच गई। डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने परासिया क्षेत्र का दौरा कर परिजनों से मुलाकात की और दुख जताया।
उन्होंने कहा कि नागपुर में पांच बच्चों का इलाज जारी है और उन्होंने डॉक्टरों को सभी बच्चों का बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शुक्ल ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ भी चर्चा की और डॉक्टरों की हड़ताल के बारे में कहा कि "इस समय हड़ताल सही नहीं है।" उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक कर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।
डिप्टी CM ने कहा, "सरकार आपके साथ है। हम हर संभव मदद सुनिश्चित करेंगे।"
।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह सिरप को बनाने वाली कंपनी के मालिक की गिरफ्तारी होगी छिंदवाड़ा पुलिस चेन्नई और कांचीपुरम पहुंच गई है।