CM ने छिंदवाड़ा पहुंचकर प्रभावित कफ सिरप बच्चों के परिजनों से की मुलाकात, CM मोहन भी हुए भावुक

Monday, Oct 06, 2025-07:11 PM (IST)

(छिंदवाड़ा): मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छिंदवाड़ा पहुंचकर कफ सिरप से प्रभावित परिजनों से मुलाकात की है। पीड़ित परिवारों का दुख बाँटने घर-घर पहुँचे CM मोहन  दिवंगत बच्चों के परिजनों से मिलकर ख़ुद भी भावुक हो गए और माहौल कुछ और ही हो गया।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री मोहन ने इस  दुख की घड़ी में परिजनों को सांत्वना दी और ढांढस बंधाया। सीएम मोहन ने प्रभावितों को हर संभव का मदद का भरोसा दिया है और कहा है कि सरकार उनके साथ है। इस मौके पर सांसद विवेक बंटी साहू भी मौजूद रहे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News