CM ने छिंदवाड़ा पहुंचकर प्रभावित कफ सिरप बच्चों के परिजनों से की मुलाकात, CM मोहन भी हुए भावुक
Monday, Oct 06, 2025-07:11 PM (IST)

(छिंदवाड़ा): मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छिंदवाड़ा पहुंचकर कफ सिरप से प्रभावित परिजनों से मुलाकात की है। पीड़ित परिवारों का दुख बाँटने घर-घर पहुँचे CM मोहन दिवंगत बच्चों के परिजनों से मिलकर ख़ुद भी भावुक हो गए और माहौल कुछ और ही हो गया।
मुख्यमंत्री मोहन ने इस दुख की घड़ी में परिजनों को सांत्वना दी और ढांढस बंधाया। सीएम मोहन ने प्रभावितों को हर संभव का मदद का भरोसा दिया है और कहा है कि सरकार उनके साथ है। इस मौके पर सांसद विवेक बंटी साहू भी मौजूद रहे।