अपनों के बीच भी सुरक्षित नहीं बेटियां! मौसा की हरकतों से तंग आकर 12वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

Saturday, Oct 04, 2025-07:54 PM (IST)

हटा: मध्य प्रदेश के हटा जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 12वीं की एक छात्रा ने अपने मौसा की हरकतों से तंग आकर मौत को गले लगा लिया। युवती के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने अपने मौसा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पूरा मामला हटा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतका के पिता के मुताबिक वह पुताई का काम करता है और रोज की तरह काम पर गया हुआ था। उसी दौरान उसके बेटे का फोन आया और उसने बताया कि दीदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह भागा भागा घर पहुंचा। देखा कि बेटी जमीन पर पड़ी थी, उसकी सांस चल रही थी। उसे लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। बेटी के पास सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने मौसिया गुप्पू उर्फ गोपाल लोधी पर छेड़खानी और बदनाम करने के आरोप लगाए हैं।

जो जीते जी न बता सकी सुसाइड नोट में लिखा

छात्रा के पिता के मुताबिक, बेटी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है- पापा मुझे माफ कर देना। मैं आप सबसे कभी दूर नहीं जाना चाहती थी, लेकिन सिर्फ उस इंसान की वजह मैं यह कदम उठा रही हूं। वह इंसान है गुप्पू मेरा मौसिया भी। छोड़ना मत पापा उसे, सजा दिलवाना। आपकी बेटी का आखिरी बार यही कहना है, ताकि कोई भी इंसान किसी भी बेटी को बदनाम करने से पहले 100 बार सोचे। उसने मुझे बदनाम ही नहीं किया बल्कि कई बार छेड़छाड़ भी की। लेकिन मैं चुप रही क्योंकि हमारे समाज में हर बार गलती लड़कियों की मानी जाती है। मेरे बहुत सपने थे, लेकिन सपने ही रह गए। जैसे किसी को हीरा प्यारा होता है वैसे आप मुझे प्यारे थे पापा, लेकिन मुझे माफ कर देना। आपकी बेटी आपसे और सबसे बहुत प्यार करती है। पापा अपना ख्याल रखना। मेरी मम्मी को कभी भी मेरी कमी महसूस मत होने देना और मेरे भाई को बहुत प्यार करना।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News