MP: 19 साल का भांजा, 25 साल की मौसी, उम्र बढ़ाकर कोर्ट में शादी का ड्रामा – अब दोनों फरार!

Wednesday, Oct 01, 2025-01:35 PM (IST)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। 19 साल के रितेश धाकड़ ने अपनी 25 साल की मौसी से शादी करने के लिए जन्म प्रमाणपत्र, आधार और पैन कार्ड में अजीबो-गरीब हेराफेरी कर कागजों में उम्र बढ़ा दी। असल उम्र 19 साल होने के बावजूद उसने खुद को 21 साल दिखाया और कोर्ट में शादी का आवेदन किया। 24 जून से दोनों फरार हैं।

परिवार को शक हुआ तो RTI के जरिए 10वीं की मार्कशीट निकलवाई, जिसमें रितेश का जन्म 2005 दर्ज था। इस खुलासे के बाद बहोड़ापुर थाना पुलिस को शिकायत दी गई।

बहोड़ापुर पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है ताकि दोनों को जल्द पकड़ा जा सके। यह मामला परिवार और समाज में हैरानी और चर्चा का विषय बन गया है।
 
ध्यान रहे: दस्तावेजों में हेराफेरी और रिश्तों के ऐसे विवाद कभी भी कानूनी और सामाजिक रूप से भारी पड़ सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News