''घरवाले करते थे पूजा करने का विरोध'' बागेश्वर बाबा के सामने सलमान ने अपनाया सनातन, गदगद हो गए धीरेंद्र शास्त्री
Tuesday, Oct 07, 2025-08:33 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अवधपुरी मैदान गुढ़ियारी में बागेश्वरधाम के पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने श्री हनुमंत कथा के दौरान दिव्य दरबार का आयोजन किया। इस अवसर पर रायपुर के सलमान भाई ने सनातन धर्म को अपनाने की शपथ ली। उन्होंने बताया कि पहले वे पूजा-पाठ करते थे, लेकिन घर वाले मना करते थे। अब ‘घर वापसी’ कार्यक्रम में उन्होंने सनातन धर्म को अपनाने का निर्णय लिया। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें गंगाजल पिलाकर तिलक लगाया और शपथपत्र की एक कॉपी कलेक्टर को सौंपने के लिए कहा। सलमान अब राजवीर नाम से जाने जाएंगे।
इसी दौरान उत्कल समाज की बिन्नी बाई ने भी परिवार सहित हिन्दू धर्म अपनाने की जानकारी दी। युवा समाजसेवी चंदन-बसंत अग्रवाल के नेतृत्व में स्व. पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के तत्वावधान में यह कथा आयोजित की जा रही है। बसंत अग्रवाल ने बताया कि कथा के तीसरे दिन दिव्य दरबार में बिना किसी दबाव के मुस्लिम और ईसाई समुदाय के दो लोगों ने सनातन धर्म अपनाया। कथा के दौरान लोक कलाकार दिलीप षडंगी, कांता सरण और अरुण साहू का भी सम्मान किया गया। कथा समाप्त होने के बाद मंगलवार को रात 9:30 बजे पं. धीरेंद्र शास्त्री अपने ऑफिशियल फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर आम जनता से लाइव जुड़ेंगे। वहीं मंगलवार को 12 बजे प्रेत राज सरकार का दरबार और सुबह 9 बजे दीक्षा कार्यक्रम आयोजित होगा।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, साजा विधायक ईश्वर साहू, विधायक रोहित साहू, पूर्व विधायक नारायण चंदेल, भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय, हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संयोजक अवधेश दुबे, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।