‘हिन्दुओं को गुलामी की आदत’ छत्तीसगढ़ में बोले धीरेंद्र शास्त्री, इन्हें बार-बार जगाना पड़ता है, धर्मांतरण पर जताई चिंता

Sunday, Oct 05, 2025-06:43 PM (IST)

रायपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा छत्तीसगढ़ में जारी है। आगामी दो दिन वे अपना दिव्य दरबार भी लगाएंगे। रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी आगामी योजनाओं और सामाजिक विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। पंडित धीरेंद्र ने कहा कि वे जल्द ही छत्तीसगढ़ में पदयात्रा करेंगे और जशपुर में कथा करने की इच्छा भी है। उन्होंने बताया कि वे 17 नवंबर को दिल्ली से वृंदावन की पदयात्रा पर निकलेंगे।

हिंदू जागरण और विदेश यात्रा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू जागरण पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘हिंदुओं को गुलामी की आदत लग चुकी है, बार-बार जगाना पड़ता है।’ उन्होंने अपनी आठ देशों की यात्रा के अनुभव साझा किए और बताया कि विदेशों में किसी विषय पर अध्ययन होने पर मान्यता मिलती है। इस आधार पर वे पैरा नॉर्मल शक्तियों पर कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में पढ़ाई करेंगे और इसके बाद विदेशों में भी दरबार लगाएंगे।

धर्मांतरण और गौ संरक्षण
धर्मांतरण पर उन्होंने कहा कि ‘अगर कोई अपनी इच्छा से धर्म परिवर्तन करता है तो कोई आपत्ति नहीं, लेकिन लालच या जबरदस्ती करने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।‘ उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही इस पर कानून लाने जा रही है।" गायों की सुरक्षा के लिए पंडित धीरेंद्र ने सरकार से गौ अभ्यारण बनाने की मांग की।

‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर टिप्पणी
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि "हमें ‘आई लव मोहम्मद’ से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इस तरह के कार्यों के पीछे जो कारण हैं, उससे समस्या है। जो लोग इसे सही मानते हैं, उन्हें आगे जाकर ‘आई लव महादेव’ से भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News