जीतू ने अफसरों को दिया 2 महीने का वक्त! बोले- अगली बार दौरे पर आया और ऐसा ही रहा तो आपको पिलाउंगा दूषित पानी!

Sunday, Sep 28, 2025-03:43 PM (IST)

झाबुआ( डेस्क): मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार को घेरने के लिए बड़ा बयान दिया है। झाबुआ दौरे पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने अधिकारियों को खुली चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर आदिवासी इलाकों में दूषित पानी की समस्या हल नहीं हुई, तो वे अफसरों को वही पानी पिलाएंगे।

PunjabKesari

मेघनगर की जनता ने केमिकल फैक्ट्रियों से निकल रहे जहरीले पानी और प्रदूषण के खिलाफ कांग्रेस के ‘जीवन बचाओ महाआंदोलन’ में प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों और प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी।कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ग्रामीणों के हाथों में रंग-बिरंगी पानी की बोतलों देखी, तो उन्हें पास बुलाया और केमिकल प्रदूषित पानी की बोतलों को देखा। पटवारी ने इन बोतलों को देखकर हैरानी जताई और अधिकारियों को चेतावनी दे दी। जीतू ने कहा कि 2 महीने में  स्थिति ठीक होनी चाहिए । अगर हालत ठीक नहीं होती है तो वे अधिकारियों को ऐसा पानी पिलाएंगे । पटवारी ने कहा कि प्रशासन उ‌द्योगों को ठीक कर दे नहीं तो हम आपको ठीक कर देंगे।

वहीं इस प्रदर्शन पर पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि ये उ‌द्योग नरेन्द्र मोदी के मुख्यमंत्री रहते गुजरात से हटाकर यहां भेजे गए हैं। इससे यहां की जनता परेशान हो रही है। उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।विधायक वीर सिंह भूरिया ने भी कहा कि तीस से अधिक गांवों मे मेघनगर के केमिकल युक्त पानी और गैसों से आदमी के साथ पशु और फसलें भी प्रभावित हो रही है। अब जनता तंग आ चुकी है इसलिए अब आंदोलन चलेगा। उ‌द्योगों को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस का यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक ये उ‌द्योग बंद नहीं हो जाते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News