MP का पीछा नहीं छोड़ने वाली बारिश! अगले 72 घंटे मूसलाधार बारिश, 2 से 4 अक्तूबर के लिए चेतावनी
Wednesday, Oct 01, 2025-10:52 PM (IST)

मौसम अपडेट( MP DESK): मध्य प्रदेश में अगले 72 घंटे मूसलधार बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक नए सिस्टम बनने के कारण अगले 72 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में अतिभारी बारिश हो सकती है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बुधवार को अगले 24 घंटे रीवा, सतना, पन्ना और मैहर जिलों के लिए भारी बारिश वाले हैं। इनमें येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।