3 साल की बच्ची की पानी की टंकी में डूबने से मौत! 8 महीने पहले पिता की हो चुकी है मौत, परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा
Monday, Sep 29, 2025-07:06 PM (IST)

बैतूल (रामकिशोर पवार): बैतूल के ग्राम भडूस में एक दर्दनाक हादसे में तीन वर्षीय मासूम बच्ची की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। बच्ची की पहचान अनुष्का पिता बबलू बारस्कर के रूप में हुई है। यह हादसा सुबह उस वक्त हुआ जब अनुष्का शौच के लिए गई थी और काफी देर तक वापस नहीं लौटी।
परिजनों के अनुसार, अनुष्का की मां उस समय घर के कामकाज में व्यस्त थी। जब बच्ची काफी समय तक दिखाई नहीं दी, तो तलाश करने पर वह घर में बनी पानी की टंकी में डूबी हुई मिली। परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिवार पहले से ही कठिन दौर से गुजर रहा है। बताया जा रहा है कि अनुष्का के पिता बबलू बारस्कर की करीब 8-9 महीने पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। बच्ची अपनी मां और 5 वर्षीय बड़े भाई के साथ अपने ताऊ के घर पर रह रही थी, जो अब इनका पालन-पोषण कर रहे हैं। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव में इस दर्दनाक घटना से शोक का माहौल है।