इंदौर में भरभराकर गिरी 3 मंजिला इमारत, परिवार के 13 सदस्य दबे, 2 की मौत
Tuesday, Sep 23, 2025-10:51 AM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार रात तकरीबन 9:15 बजे बड़ा हादसा हो गया। जहां कोतवाली थाना क्षेत्र के कोष्टी मोहल्ला रानीपुर दौलतगंज स्थित एक तीन मंजिला इमारत भर भर कर ढह गई। हादसे में परिवार में मौजूद तकरीबन 13 सदस्य दब गए। हादसे में जानकारी लगते ही लोगों ने पुलिस प्रशासन की मदद से रेस्क्यू शुरु किया। राहत और बचाव कार्य के दौरान मलबे में दबे घायलों को निकालने का सिलसिला शुरू हुआ और 108 के माध्यम से इंदौर के अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया। अब तक दो लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। अन्य घायलो का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
सुबह तड़के तक चले इस रेक्स्यू में 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, वहीं 4 गंभीर घायलों को मलबे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं दो शव निकाले गए हैं जिसमें आफरीन 17 वर्षीया और एक युवक बबलू उर्फ़ फईम का शव मिला है। इस पूरे मामले में हादसे की वजह जो निकलकर सामने आयी वह यह है कि इमारत की नींव हिल चुकी थी। आस पड़ोस के लोगों ने 24 घंटे पहले ही इस परिवार को चेताया था। लेकिन परिवार ने ध्यान नहीं दिया और सोमवार रात सवा 9 बजे के आस पास यह हादसा हो गया। इस पूरे मामले में पुलिस ने बड़ी तत्परता से रेस्क्यू शुरु किया और लोगों की जान बचाई।