''दुबई में जहां भगवा पर रोक, वहीं किया सत्संग'', बागेश्वर धाम में बोले सांसद मनोज तिवारी, दुनिया देख रही सनातन की ताकत

Sunday, Sep 28, 2025-01:00 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): नवरात्रि पर बागेश्वर धाम में आयोजित कथा में शनिवार को विशेष माहौल देखने को मिला। कथा के पांचवें दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी धाम पहुंचे। दोनों ने महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लिया और भक्तों को संबोधित किया।

PunjabKesari, Bageshwar Dham, Dhirendra Krishna Shastri, Manoj Tiwari Bageshwar Dham, Sadhvi Niranjan Jyoti, Hindu Rashtra Resolution, Dubai Satsang Bageshwar Maharaj, Bhagwa in Dubai, Hanuman Ji Blessings, Navratri Katha Bageshwar Dham, Sanatan Dharma News, Hindu Rashtra Movement

साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि बागेश्वर महाराज ने सनातन की ध्वजा को उठाकर हिंदू राष्ट्र का संकल्प लिया है। यह वही शक्ति जगाता है जैसे हनुमान जी ने समुद्र लांघकर श्रीराम के संकल्प को विजय में बदला था। उन्होंने विश्वास जताया कि हनुमान जी की कृपा से महाराज श्री का यह संकल्प अवश्य पूरा होगा। सांसद मनोज तिवारी ने सांस्कृतिक मंच से देवी भजनों की प्रस्तुति दी और भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि आज हनुमान जी की कृपा से बागेश्वर धाम का नाम पूरी दुनिया में गूंज रहा है। उन्होंने दुबई सत्संग का जिक्र करते हुए कहा कि जहां भगवा वस्त्र ले जाना मना था, वहां भी बागेश्वर महाराज ने सत्संग किया। यह सनातन की शक्ति का सबसे बड़ा प्रमाण है। बागेश्वर धाम में इस दौरान माता रानी के अलग-अलग स्वरूपों की भक्ति और साधना का रसपान कराने वाली कथा का आयोजन भी हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News