सिंगरौली में राशन घोटाला! कोटेदार ने उड़ाया 107 क्विंटल अनाज, FIR के आदेश
Saturday, Oct 18, 2025-09:50 AM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में कलेक्टर गौरव बैनल के द्वारा कराई गई जांच में शासकीय उचित मूल्य की एक और दुकान में खाद्यान्न की हेराफेरी का मामला सामने आया है.ग्रामीणों की शिकायत के बाद कलेक्टर ने दुकान की जांच के लिए तहसीलदार को भेजा था.
शुक्रवार को सरई तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा रजनिया उचित मूल्य की दुकान पर जांच के लिए पहुंचे.जांच में कोटेदार द्वारा 107 क्विंटल अनाज की हेराफेरी की बात सामने आई है.ग्रामीणों ने कोटेदार की शिकायत कलेक्टर के पास पहुंचाई थी.
गरीबों के राशन को गोलमाल करने वाले कोटेदार रामकुशल कुशवाहा के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.ग्रामीणों के मुताबिक कोटेदार राशन को गांव के कुछ लोगों को वितरित कर बांकी के हिस्से का राशन बाजार में बेच देता है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कोटेदार ने अगस्त व सितम्बर माह का राशन वितरित नहीं किया।