शादी का वादा कर लिव इन में रहा, युवती से कई बार बनाए शारीरिक संबंध, फिर शादी से मुकरा, FIR दर्ज

Thursday, Oct 09, 2025-05:09 PM (IST)

इंदौर: इंदौर की हीरानगर पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर उसके प्रेमी रविषेक पुत्र रामप्रकाश सोनी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में संपर्क तोड़कर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। हीरानगर टीआई सुशील पटेल ने बताया कि 28 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत दी कि उसकी पहचान जुलाई 2024 में इंस्टाग्राम के माध्यम से रविषेक से हुई थी। पीड़िता ग्वालियर से नौकरी की तलाश में इंदौर आई थी, जबकि रविषेक पिछले तीन साल से इंदौर में एक वेयरहाउस में काम कर रहा था।

PunjabKesari, Indore News, Love Fraud Case, Rape Allegation, Fake Promise of Marriage, Ravishik Soni, Live-in Proposal, Sexual Assault, Police Action, Madhya Pradesh Crime, Victim Complaint

पीड़िता ने बताया कि जून 2025 में जब वह ग्वालियर से इंदौर लौटी, तो रविषेक ने उसे लिव-इन में रहने का प्रस्ताव दिया और भरोसा दिलाया कि दोनों जल्द शादी करेंगे। युवती इस पर राज़ी हो गई और 10 जून से उसके साथ रहने लगी। इस दौरान रविषेक ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने आगे बताया कि जब उसने शादी के लिए दबाव डाला, तो रविषेक ने शुरू में कहा कि परिवार न मानने पर अलग रहकर शादी करेगा, लेकिन बाद में टालमटोल करने लगा। 2 अक्टूबर को आरोपी ने काशीपुरी वाला घर खाली कर दिया और पीड़िता का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद बुधवार को पीड़िता थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News