कलेक्टर की कार्रवाई पर फूटा किसानों का गुस्सा, बड़ौदा थाने का किया घेराव, पराली जलाकर जताया आक्रोश
Thursday, Oct 16, 2025-06:25 PM (IST)

श्योपुर (जेपी शर्मा) : श्योपुर जिले में किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हार्वेस्टर मशीनों को छुड़ाने की मांग को लेकर बड़ौदा थाने का घेराव किया। किसानों और कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन पिछले 7 घंटों से जारी है। किसानों ने थाने के सामने पराली जलाकर अपना आक्रोश जाहिर किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों के इस धरने प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल भी शामिल हुए और उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी दी कि "हार्वेस्टर साथ लेकर ही जाऊंगा, तभी हटूंगा।
बता दें कि कलेक्टर अर्पित वर्मा ने बुधवार की शाम को हार्वेस्टर जब्त कर बड़ौदा थाने में खड़ी करवाई थी। इसी को लेकर ये विरोध प्रदर्शन हो रहा है। किसानों ने कहा हार्वेस्टर ही जब्त कराओगे तो धान की फसल कैसे काटेंगे?
इस धरना प्रदर्शन में एसडीएम गगन सिंह मीणा और एसडीओपी राजीव गुप्ता, तहसीलदार मनीषा मिश्रा, बड़ौदा टीआई सत्यम सिंह गुर्जर सहित पुलिसबल भी मौके पर पर मौजूद। धरना प्रदर्शन के दौरान विधायक बाबू जंडेल ने प्रशासन को जमकर आड़े हाथ लिया।