पूर्व गृहमंत्री ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, संघप्रचारक और कांग्रेस ने भी दिया साथ, कलेक्टर को हटाने की मांग पर बवाल
Tuesday, Oct 07, 2025-02:20 PM (IST)

कोरबा: छत्तीसगढ़ की सियासत में कोरबा कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर शुरू हुआ विवाद अब नया मोड़ ले चुका है। पूर्व गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर के अभियान को अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पूर्व प्रांत प्रचारक राजेंद्र जी का अप्रत्याशित समर्थन मिल गया है। राजेंद्र जी ने कहा है कि कोरबा कलेक्टर को किसी के दामाद होने की वजह से नहीं हटाया जा रहा है। उनका यह बयान सियासी गलियारों में तेजी से वायरल हो गया है।
दरअसल राजेंद्र जी लंबे समय तक छत्तीसगढ़ आरएसएस के प्रांत प्रचारक रहे हैं और रायपुर के वीआईपी रोड स्थित भव्य राम मंदिर की रूपरेखा और निर्माण कार्य की देखरेख भी उन्होंने ही की थी।
पूर्व गृहमंत्री का सरकार के खिलाफ मोर्चा
भाजपा नेता ननकीराम कंवर ने हाल ही में अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला, जिसके तहत वे मुख्यमंत्री निवास के बाहर धरना देने की तैयारी में थे। धरना शुरू होने से पहले ही रायपुर पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया, और बाद में उन्हें कुशाभाऊ ठाकरे परिसर लाया गया। वहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कंवर से मुलाकात की और मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। फिलहाल, कंवर रायपुर की विधायक कॉलोनी में ठहरे हुए हैं।
कांग्रेस ने किया समर्थन, कहा- ननकीराम तीसरे मर्द नेता
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने ननकीराम कंवर के आंदोलन का समर्थन किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बृजमोहन अग्रवाल और विजय बघेल के बाद ननकीराम भाजपा के तीसरे मर्द नेता हैं। कांग्रेस कंवर के धरने का समर्थन करती है। कांग्रेस ने यह भी कहा कि भाजपा के भीतर सरकारी अफसरों और नेताओं के बीच गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। राजेंद्र जी जैसे वरिष्ठ संघ विचारक का बयान इस मामले को और गंभीर बना देता है, क्योंकि इससे यह संकेत मिला है कि कलेक्टर की नियुक्ति और संरक्षण को लेकर सत्ता पक्ष के भीतर मतभेद बढ़ रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह प्रकरण भाजपा के भीतर बढ़ते असंतोष और प्रशासनिक नियुक्तियों पर प्रभाव की लड़ाई को उजागर करता है।