कलेक्टर को हटाने की मांग पर अड़े पूर्व गृहमंत्री, CM के आश्वसन के बाद भी तेवर गरम, BJP नेता मनाने में जुटे

Sunday, Oct 05, 2025-06:43 PM (IST)

(डेस्क): छत्तीसगढ़ में इन दिनों एक अजीब विरोध देखने को मिल रह है। ये विरोध किसी और ने नही बल्कि पूर्व गृहमंत्री ने एक कलेक्टर के खिलाफ शुरु किया है। दरअसल पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ  BJP नेता  ननकी राम कंवर कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को हटाने की मांग को लेकर मुखर हो गए हैं । वे किसी की बात मानने के लिए तैयार नहीं है।  इस दिशा में आगे बढ़ते हुए उन्होंने सीएम विष्णु देव साय के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन ऐलान तक कर डाला है। ननकी राम धरना देने कोरबा से रायपुर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें गहोई भवन में ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया।

रायपुर पहुंचकर ननकी राम ने विरोध को गति देने का इरादा जता दिया है।  इसी कड़ी में वे जेल रोड पर एक रेस्तरां पहुंचे और बाद में एक निजी निवास पर चले गए। लेकिन सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और उन्हें रायपुर के एम्स के पास नजरबंद कर दिया। लेकिन मामला तब गरमा गया जब कंवर पत्रकारों से बात करने लगे वहां तीखी नोंक झोंक हो गई।

ननकी राम को की जा रही मनाने की कोशिश

ननकी राम ने कहा कि उन्हें पता चला कि  सरकार उनकी शिकायतों की जांच कर रही है, लेकिन कोई मंत्री या अधिकारी ने व्यक्तिगत रूप से उनसे संपर्क नहीं किया है । उन्होंने कहा, "मैं पीछे नहीं हटूंगा वहीं सीएम साय भी ननकी राम के विरोध से अवगत हैं, उन्होंने कंवर से बातचीत की है और विरोध न करने की सलाह दी. दूसरी ओर पार्टी के नेता ननकी राम को मनाने में जुटे हैं लेकिन उनका उनका विरोध कम होता नहीं दिख रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News