युवती से छेड़खानी करने वाला BJP नेता गिरफ्तार, पूर्व मंत्री भार्गव का करीबी, BJP सांसद के साथ तस्वीरें वायरल

Thursday, Sep 25, 2025-05:23 PM (IST)

शिवपुरी: शिवपुरी जिले के मैहर में पुलिस ने पूर्व भाजपा युवा मोर्चा अमदरा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने एक महिला के साथ छेड़खानी और ब्लैकमेल किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पुष्पेंद्र चतुर्वेदी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, पुष्पेंद्र चतुर्वेदी पर पहले भी हत्या का मुकदमा दर्ज था और वह जमानत पर जेल से बाहर था। आरोपी के भाजपा के कई बड़े नेताओं के साथ संबंध बताए जा रहे हैं। वह पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के करीबी माने जाते हैं, जिनके साथ उनकी कई तस्वीरें सामने आई हैं। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता और रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ भी उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News