MP के इस जिले में ड्रग्स माफिया के खिलाफ आंदोलन में BJP-कांग्रेस की एक साथ हुंकार! बोले- युवा पीढ़ी को बर्बाद नहीं होने देंगे!

Sunday, Sep 14, 2025-04:52 PM (IST)

श्योपुर (जेपी शर्मा): श्योपुर में  ड्रग्स माफियाओं पर एक्शन के लिए जिले भर में बड़ा आंदोलन होगा। जिले के बड़े नेताओं ने इसका ऐलान किया है।  पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजराज सिंह चौहान, के साथ  ही कई समाजसेवी इस आंदोलन का हिस्सा बनेंगे। इन नेताओं का कहना है कि जिले में युवा पीढ़ी लगातार नशे की गर्त की ओर जा रही है जो बहुत ही चिंता करने का विषय है। पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय का कहना है कि श्योपुर जिले में ड्रग्स का कारोबार बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है।  

PunjabKesari

वहीं दुर्गालाल विजय का कहना है कि ड्रग्स माफियाओं ने मोटी रकम कमाने के चक्कर में युवा पीढ़ी को बर्बाद कर दिया है ,कई घर तबाह हो चुके है  और कई लोग मौत के मुंह में समा गए हैं। आए दिन लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इन वारदातों के पीछे नशे की लत को पूरा करना मुख्य वजह  है।  अगर समय रहते इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया तो भयावह अंजाम देखने को मिलेंगे।  पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजराज सिंह चौहान ने कहां 17 सितंबर को ड्रग्स माफियाओं के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा

PunjabKesari

वहीं नशे और ड्रग्स माफिया के खिलाफ इस आंदोलन में बीजेपी को कांग्रेस का समर्थन भी मिल गय है।  कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने इस प्रदर्शन में साथ देने की बात कही है । कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि नशा ही नाश की जड़ है और इसके खिलाफ सभी को लड़ना है।  भाजपा पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय अपील की है कि युवाओं के खातिर बड़ी  संख्या में आकर लोग इस आंदोलन का हिस्सा बने।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News