धमधा में बड़ा फ्रॉड! फर्जी प्रस्ताव से शराब दुकान खोलने की साजिश! गुस्साए ग्रामीणों ने खोला मोर्चा !
Monday, Sep 22, 2025-07:14 PM (IST)

धमधा( हेमंत पाल): दुर्ग ग्राम पंचायत अछोली, तहसील धमधा, जिला दुर्ग एक बार फिर विवादों की आंच में है। गांव में शराब दुकान खोलने को लेकर उठे विरोध के बीच अब फर्जी प्रस्ताव तैयार करने का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीणों और किसान संगठनों का आरोप है कि जनपद स्तर के अधिकारियों ने पद का दुरुपयोग करते हुए जनविरोधी निर्णय को जबरन थोपने की कोशिश की है।
मामले के केंद्र में हैं जनपद पंचायत धमधा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरण कुमार कौशिक। कौशिक पर आरोप है कि उन्होंने ग्राम अछोली के तत्कालीन सचिव गीता राम गायकवाड़ पर दबाव बनाकर शराब दुकान खोलने के लिए फर्जी प्रस्ताव तैयार कराया और उसे आबकारी विभाग को भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सभा में न तो कोई प्रस्ताव रखा गया और न ही पास हुआ, फिर भी अधिकारियों ने कागजों में गांव की सहमति दर्शाते हुए शराब दुकान का रास्ता साफ करने की कोशिश की।
इस गंभीर अनियमितता को लेकर ग्राम अछोली की सरपंच ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), धमधा को शिकायत सौंपी है जिस पर कार्रवाई की गई। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ । सचिव गीता राम गायकवाड़ ने शपथपूर्वक स्वीकार किया कि उन्होंने यह प्रस्ताव सीईओ के दबाव में तैयार किया था। इससे ग्रामीणों में आक्रोश और अविश्वास का माहौल है।
क्या अधिकारी कुछ भी कर सकते हैं?" ग्रामीणों का सवाल
किसान बंधु संगठन और गांव के अन्य सामाजिक संगठनों ने इस मामले को लोकतंत्र और ग्राम स्वराज के विरुद्ध हमला बताया है। उनका कहना है कि यदि इस तरह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नीतिगत फैसले लिए जाएंगे, तो ग्राम पंचायतों की भूमिका ही समाप्त हो जाएगी। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से उच्चस्तरीय स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए साफ कहा है कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सड़क से सदन तक आंदोलन करने को बाध्य होंगे।