खंडवा बैतूल हाईवे पर बाइक डंपर की भीषण टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में फैला आक्रोश
Thursday, Oct 16, 2025-03:11 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक युवक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। दरअसल गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास खंडवा-बैतूल हाईवे खालवा थाना क्षेत्र के मेंढ़ापानी और डाबिया के बीच डंफर क्रमांक MP 47 H 0352 और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिसमें डंपर बाइक पर चढ़ गया और बाइक सवार युवक मिथुन पिता पन्नालाल 38 वर्ष निवासी डाबिया ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई और आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने कहा कि इस मार्ग पर दिनभर तेज रफ्तार डंपर दौड़ते हैं। आए दिन घटना दुर्घटना का भय बना रहता है लेकिन प्रशासन कोई ठोस कारवाई नहीं कर रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही रोशनी चौकी पुलिस घटना स्थल पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर डंपर जब्त कर लिया है।