एक अनहोनी और खत्म हो गई दो जिंदगियां, बहू को बचाने के चक्कर में ससुर की दर्दनाक मौत
Saturday, Oct 04, 2025-06:51 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना जिले के शाहनगर क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। खेत में चारा काटने गए एक ही परिवार के दो लोगों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना शाहनगर क्षेत्र के नदी पार के हार की बताई जा रही हैं, जहां रज्जु साहू 70 वर्ष अपनी पत्नी एवं बाहु आशाबाई 50 वर्ष के साथ खेत पर पहुंचे थे।
परिजन रमेश कुमार साहू के अनुसार, खेत में सुरक्षा के लिए लगाई गई लोहे की जाली पर अचानक एक विधुत तार गिर गया, जिससे पूरी जाली में करंट फैल गया था। घटना के समय बहु आशाबाई खेत में चारा काट रही थीं, तभी उनका हाथ जाली से टकरा गया और वह करंट की चपेट में आ गईं। जैसे ही उन्होंने चीखकर मदद के लिए पुकारा, ससुर रज्जु साहू उन्हें बचाने के लिए दौड़े लेकिन बहु को छुड़ाने के प्रयास में वह स्वयं भी करंट की चपेट में आ गए। मौके पर मौजूद ग्रामीण जब तक पहुंचे,जिसके पश्चात् एम्बुलेंस की मदद के लिए कॉल किया परन्तु कोई मदद नहीं मिली तो फिर निजी ऑटो से लेकर सामुदायिक स्वस्थ केंद्र शाहनगर लाया गया। तब तक दोनों की ही मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर छा गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही पुलिस एवं बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। ग्रामीणों ने घटना को लेकर विद्युत विभाग की लापरवाही पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि खेतों के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत तारें काफी नीचे झूल रही हैं, जिसकी शिकायत कई बार की गई थी, लेकिन समय रहते ध्यान नहीं दिया गया। परिजनों का अस्पताल मे विरोध बढ़ता देख मौके पर शाहनगर का पुलिस बल मोके पर पंहुचा एवं परिजनों को समझाइश दी जिसके पश्चात पुलिस ने शवों को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है तथा मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।