पन्ना में अजीब दहशत! काले रंग के नाग ने पहले शख्स को डसा, फिर पड़ोस की महिला को काटा! झाड़-फूंक के चक्कर में दोनों की मौत

Thursday, Oct 02, 2025-04:32 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान): पन्ना जिले आजकल एक सांप की दहशत है,लोगों में डर का माहौल है। दरअसल एक सांप इलाके में खौफ का पर्याय बन गया है । तिलगवाँ गाँव में सांप ने बीते दो दिनों के भीतर, मजरा खंडिया क्षेत्र में एक ही काले सांप ने पड़ोस में रहने वाले दो लोगों को डस लिया. दोनों की स्नेक बाइट से दर्दनाक मौत हो गई।

PunjabKesari

पहली घटना 30 सितंबर की है, जब 39 वर्षीय बदन आदिवासी को सोते समय कमर में सांप ने डसा। परिजनों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की बजाय घंटों झाड़-फूंक करवाया, जिससे ज़हर पूरे शरीर में फैल गया और जिला अस्पताल में उनकी मौत हो गई। ​वहीं दूसरा मामला 1 अक्टूबर का है जब बदन आदिवासी की पड़ोस में रहने वाली 35 वर्षीय गीता आदिवासी को सोते समय गले में सांप ने डस लिया। गीता के घरवाले भी उसको हास्पिटल ले जाने की बजाय पहले झाड़-फूंक के लिए ले गए, जिससे हालत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी भी मौत हो गई।

​हालांकि इन दोनों मौतों से गुस्साए ग्रामीणों ने महिला के घर में छिपे काले सांप को पकड़कर मार डाला। अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला और पुरुष को डसने वाला सांप एक ही है क्योंकि दोनों को काले रंग के सांप ने काटा है। लिहाजा इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News