मध्य प्रदेश में गजब हो रहा है! बदनामी के काले काम में डीपीसी और पत्नी को रंगे हाथों धरा! ईज्जत तार-तार!
Thursday, Sep 25, 2025-10:40 PM (IST)

मंडला (डेस्क): मध्यप्रदेश के मंडला जिले से भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। जिले के जिला प्रोजेक्ट समन्वयक (DPC) और उनकी पत्नी को EOW की टीम ने 60 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। इस कार्रवाई से पूरे जिले के प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक, डीपीसी ने शिक्षा विभाग से जुड़े एक काम में मदद करने के नाम पर 60 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी थी। DPC को पकड़ने के लिए योजना बनाकर जाल बिछाया और तय स्थान पर पहुंचकर डीपीसी और उनकी पत्नी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मौके से नकदी रकम बरामद कर ली गई है।
ईओडब्ल्यू ने डीपीसी अरविंद विश्कर्मा को रंगे हाथों दबोचकर सराहनीय काम किया । कैकया ग्राम स्थित विद्या निकेतन स्कूल में बिल्डिंग निर्माण कार्य पूर्ण न होने के कारण स्कूल संचालक रविकांत नंदा से 1 लाख बीस हजार रुपए की मांग की थी। संचालक ने पहले ही 50 हजार रुपए दे दिए थे।
इसके बाद रविकांत नंदा 60 हजार रुपए की दूसरी किस्त देने पहुंचा। जैसे ही नंदा ने पैसा विश्कर्मा को दिया , उन्होंने अपनी पत्नी को रुपयों का पैकेट रखने के लिए कहा लेकिन इसी बीच ईओडब्ल्यू की टीम ने दोनों को रंगे हाथों दबोच लिया। गौर करने वाली बात है कि मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई रिश्वतखोर कर्मचारी-अधिकारी रिश्वत लेते लोकायुक्त या ईओडब्ल्यू के हत्थे चढ़ता है।