मंडला में रिश्वत का खेल बेनकाब: डीपीसी 60 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Thursday, Sep 25, 2025-01:45 PM (IST)

मंडला। (अरविंद सोनी): मध्य प्रदेश के मंडला जिले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW), जबलपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डीपीसी को 60,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी डीपीसी ने विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य से जांच के नाम पर कुल 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
इसकी दूसरी किस्त के रूप में 60,000 रुपये आज वह रिलायंस पेट्रोल पंप के पास देने के लिए आया था, तभी EOW की टीम ने उसे धर दबोचा। इस कार्रवाई से मंडला में हड़कंप मच गया है।
इससे पहले भी मंडला में लोकायुक्त की टीम ने जनजातीय कार्य विभाग के सहायक यंत्री नरेंद्र कुमार गुप्ता को 60,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने का मामला सामने आया था।