इंदौर: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, सब इंस्पेक्टर को 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Monday, Sep 15, 2025-02:52 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आजाद नगर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह राजपूत को सोमवार को लोकायुक्त की टीम ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। यह मामला संतोष तोमर की शिकायत पर सामने आया। संतोष का कहना है कि उनके पिता, रामचंद्र सिंह तोमर, एक सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं। कुछ समय पहले उनके गार्डों ने मूसा खेड़ी पुल क्षेत्र में एक व्यक्ति को चोरी करने के शक में पकड़ लिया था। पकड़े गए व्यक्ति की पिटाई के बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले में रामचंद्र सिंह तोमर पर भी हत्या का केस दर्ज किया गया था। बाद में उन्हें हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई।

PunjabKesariशिकायतकर्ता संतोष तोमर के अनुसार, जमानत मिलने के बाद सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने प्रकरण में मदद करने के नाम पर दो लाख रुपए की रिश्वत की मांग की। बातचीत के बाद राशि 1.50 लाख रुपए तय हुई और अंततः सोमवार को एक लाख रुपए देने का निर्णय हुआ।

योजना के अनुसार, जैसे ही संतोष तोमर ने तय रकम सब इंस्पेक्टर को दी, वह थाने के सामने पीसीओ मार्केट के पास रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। उसी समय पास ही छुपी लोकायुक्त टीम ने धर्मेंद्र सिंह राजपूत को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत की राशि जब्त कर आरोपी अधिकारी को हिरासत में लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News