इंदौर में सब-इंस्पेक्टर का काला कारनामा! 1लाख रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथ धरा!
Monday, Sep 15, 2025-05:33 PM (IST)

इंदौर (MP DESK): मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ा जुर्म सामने आया है। जहां पर SI को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा गया है। लोकायुक्त ने एसआई को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते धरा है। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आजादनगर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र राजपूत को पैसे लेते हुए पकड़ा। जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर ने हत्या के मामले में आरोपी पक्ष की मदद के लिए डेढ़ लाख रुपए मांगे थे और पहली किस्त 1 लाख रुपए के साथ दबोचा लिया।
दरअसल, मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है, जहा आवेदनकर्ता संतोष तोमर की शिकायत थी की उनके पिता रामचंद्र सिंह तोमर सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं। एजेंसी के गार्डों ने कुछ समय पूर्व मूसा खेड़ी क्षेत्र में एक व्यक्ति को चोर समझकर पकड़ लिया था, जिसकी पिटाई के बाद मृत्यु हो गई थी। इस मामले में रामचंद्र सिंह तोमर पर भी हत्या का केस दर्ज किया गया था। बाद में उन्हें हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई।
संतोष तोमर का आरोप है कि जमानत के बाद सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने उन पर प्रकरण में मदद करने के नाम पर रिश्वत की मांग की। रामचन्द्र सिंह तोमर को हत्या के आरोप में झूठा फंसाने की धमकी देकर आरोपी सब इंस्पेक्टर धमेन्द्र राजपूत ने आवेदक से रिश्वत मांगी थी। आवेदक ने पैसे नहीं दिए तो उसके पिता को आरोपी बना दिया गया। एसआई ने उसके पिता पर आगे कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने और मदद करने की एवज डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसको लेकर आवेदक संतोष ने लोकायुक्त में शिकायत कर दी।
आज सोमवार को लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए एसआई धर्मेंद्र को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। लिहाजा आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत एक्शन हो रहा है ।