नहीं सुधर रहे पटवारी! अब महिला पटवारी ने कटाई नाक! 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों युवक के साथ गिरफ्तार
Monday, Sep 22, 2025-09:00 PM (IST)

बुरहानपुर (MP DESK): मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में लोकायुक्त ने रिश्वतखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 3,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी और एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई उस समय हुई जब शिकायतकर्ता ने जमीन संबंधी काम के लिए घूस मांगे जाने की सूचना लोकायुक्त को दी थी।
डवाली खुर्द के ओंकार राठौर ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि डाबलीखुर्द में उसकी पुश्तैनी कृषि भूमि है। ऋण पुस्तिका में आवेदक का नाम नाबालिग के रूप में दर्ज है। बस इसे बालिग में बदलने की एवज में पटवारी प्रियंका ठाकुर और युवक नंदु कोली ने 4 हजार रुपए की रिश्वत मांग ली। ओंकार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त इंदौर से की । कार्रवाई करते हुए पटवारी प्रियंका ठाकुर और नंदू कोली को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। पहले शिकायत की पुष्टि की गई, इसके बाद जाल बिछाकर आरोपी पटवारी और उसके सहयोगी युवक को घूस लेते ही गिरफ्तार कर लिया गया। टीम ने मौके से रिश्वत की रकम भी जब्त कर ली। घटना के बाद जिले में प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया । लोकायुक्त अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।