शहडोल में धरी गई छत्तीसगढ़ की 33 वर्षीय महिला नशा तस्कर! सीमेंट की बोरी में छिपा रखा था काला जहर!
Tuesday, Sep 23, 2025-06:19 PM (IST)

शहडोल(कैलाश लालवानी): शहडोल में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। ब्योहारी पुलिस ने क्षेत्र में की गई सटीक कार्रवाई के दौरान लगभग 6 किलो 440 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस की यह उपलब्धि क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर कड़ा प्रहार है । आमजन ने पुलिस की सतर्कता की जमकर सराहना की है।
मामले के अनुसार 22 सितंबर 2025 को थाना ब्योहारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला गांजा लेकर ग्राहकों को बेचने जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शहडोल रामजी श्रीवास्तव एवं एसडीओपी ब्योहारी मुकेश अबिंद्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी एवं उनकी टीम ने तुरंत घेराबंदी की। पुलिस ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र के पास स्थित एक मकान पर दबिश देकर महिला को हिरासत में लिया।
पुलिस की जांच में सामने आया कि पकड़ी गई महिला का नाम परेश्वरी बाई सवल 33 वर्ष निवासी मोतियाबंद थाना जनकपुर जिला मनेंद्रगढ़-छत्तीसगढ़ है। जब तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक सीमेंट से भरी बोरी में रखे 6 किलो 440 ग्राम गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला लंबे समय से गांजे की तस्करी कर रही थी और शहडोल सहित आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई किया करती थी। उसकी गिरफ्तारी नशे के नेटवर्क को तोड़ने में अहम साबित होगी। पुलिस टीम ने कार्रवाई को पूरी गोपनीयता और सतर्कता के साथ अंजाम दिया, ताकि आरोपी को भनक न लगे।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अरुण कुमार पांडेय, उप निरीक्षक जितेंद्र पटेल, प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार, आरक्षक अमर सिंह, अनूप सिंह, संतोष सिंह, रामसागर सिंह व महिला आरक्षक सहित पूरी टीम की भूमिका सराहनीय रही।