छत्तीसगढ़ में महाघोटाला, 100 करोड़ GST चोरी का बड़ा खुलासा! हर 3 साल में ठिकाना बदल काले धंधे से नोट छाप रहा था सरकार का दुश्मन
Thursday, Sep 25, 2025-04:27 PM (IST)

(रायपुर): छत्तीसगढ़ में एक बड़ी कर चोरी का मामला उजागर हुआ है। जीएसटी विभाग ने छापामार कार्रवाई कर एक गुटखा कारोबारी को गिरफ्तार किया है। कारोबारी पर करीब 100 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का आरोप है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी पिछले चार साल से बिना किसी पंजीयन के गुटखा की बिक्री कर रहा था।
कैसे हुआ खुलासा?
जीएसटी विभाग को लंबे समय से गुटखा कारोबार में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद विभाग ने टीम गठित कर कारोबारी की गतिविधियों पर नजर रखी। जांच में सामने आया कि आरोपी बड़े पैमाने पर गुटखा की बिक्री कर रहा है, लेकिन उसका कोई वैध पंजीयन नहीं है और न ही वह टैक्स का भुगतान कर रहा था। स्टेट जीएसटी ने 100 करोड़ रुपए टैक्स चोरी करने वाले सितार गुटखा फैक्ट्री के मालिक गुरुमुख जुमनानी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
छापेमारी में क्या मिला?
कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी में बड़ी मात्रा में गुटखा पैकेट, बिक्री के रिकॉर्ड, बिना बिल के लेन-देन के दस्तावेज और नगदी जब्त की गई। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि बीते 4 वर्षों में आरोपी ने करीब 100 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है। विभाग ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि टैक्स चोरी से जुड़े नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है। संभव है कि इस मामले में और भी व्यापारी व सप्लायर शामिल हों।
शातिर आरोपी हर तीन महीने में बदलता था ठिकाना
अधिकारियों का कहना है कि आरोपी गुरुमुख जुमनानी 2021 से सितार गुटखा का अवैध निर्माण कर रहा था। अप्रैल 2021 से सितंबर 2022 के बीच राजनांदगांव स्थित मनकी, खैरागढ़ स्थित ठेल्काडीह, 2023 से जून 2023 के बीच मंदिर हसौद और भनपुरी में अवैध रूप से गुटखा बना रहा था। वह पकड़े जाने के डर से तीन महीने में गुटखा बनाने की फैक्ट्री का स्थान बदल देता था। जीएसटी विभाग के अधिकारी का कहना है कि "यह छत्तीसगढ़ में हाल के वर्षों में टैक्स चोरी का सबसे बड़ा मामला है। आरोपी ने कानून का खुलेआम उल्लंघन किया है। विभाग अब उससे टैक्स वसूली के साथ-साथ पेनल्टी भी वसूल करेगा।"