खरगोन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी, गोमांस को GST से कर मुक्त करने के फैसले पर विहिप-बजरंग का जंगी प्रदर्शन

Thursday, Sep 25, 2025-06:21 PM (IST)

खरगोन (रामेश्वर बड़ोले) : केंद्र सरकार द्वारा गौमांस को जीएसटी से कर मुक्त किए जाने के फैसले के विरोध में खरगोन में आज विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव किया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा।

PunjabKesari

विहिप और बजरंग दल ने ज्ञापन में सरकार से मांग की है कि गौमांस पर कर मुक्त करने की अधिसूचना को तुरंत रद्द किया जाए और प्रदेश में चल रहे सभी बूचड़खानों को बंद किया जाए। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों को अनसुना किया गया तो हिंदू समाज व्यापक आंदोलन करेगा।

विहिप-बजरंग दल के जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर ने कहा, “एक ओर सरकार खुद को हिंदुओं की सरकार कहती है और दूसरी ओर ऐसे फैसले लेकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। यदि जल्द स्पष्टीकरण और कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन पूरे देश में किया जाएगा।” प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News