दुर्गा प्रतिमाओं के कार्टूननुमा स्वरूप पर विवाद! विहिप-बजरंग दल ने मूर्तिकारों को दी कड़ी चेतावनी
Monday, Sep 15, 2025-08:29 PM (IST)

सतना : मध्य प्रदेश के सतना में मां दुर्गा की प्रतिमाओं को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने आरोप लगाया है कि कुछ मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमाओं को कार्टून जैसी आकृति देकर शक्ति आराधना के पर्व का अपमान कर रहे हैं।
जिला मंत्री विपिन सिंह ने कहा कि यह शक्ति उपासना और आस्था के पर्व के साथ खिलवाड़ है। बजरंग दल के जिला संयोजक आदर्श त्रिपाठी के नेतृत्व में संगठन की टीमें विभिन्न पंडालों में जाकर मूर्तिकारों को समझा रही हैं। उन्होंने मूर्तिकारों से आग्रह किया कि वे किसी भी धर्म को बदनाम करने वाली साजिश का हिस्सा न बनें और परंपरा के अनुसार ही प्रतिमाओं का निर्माण करें। परिषद ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि इस तरह के निर्माण नहीं रोके गए, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इधर, आगामी त्योहारों को देखते हुए सतना के सीएसपी देवेंद्र सिंह ने रविवार को मूर्तिकारों और पंडाल संचालकों की बैठक बुलाई। बैठक में मूर्तिकारों को सख्त निर्देश दिए गए कि मूर्तियों का निर्माण पूर्णत: धार्मिक परंपराओं और आस्थाओं के अनुरूप किया जाए। किसी भी तरह की छेड़छाड़ या अनुचित स्वरूप से किसी समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत न हों, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया। यह विवाद दुर्गा उत्सव की तैयारियों के बीच माहौल को संवेदनशील बना रहा है, जबकि प्रशासन और संगठन शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।