तहसीलदार ने वकील को कमरे में बंद कर करवा दी पिटाई, वकीलों ने कलेक्टर से की ये मांग? चेतावनी भी दी

Friday, Sep 05, 2025-05:30 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी): मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर तहसीलदार सुमित गुर्जर पर एक वकील से मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि 3 सितंबर की शाम अधिवक्ता रविन्द्र जायसवाल जमानत प्रकरण को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान दोनों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद तहसीलदार ने अपने स्टाफ से वकील के साथ मारपीट करवाई।


ऐसे हुआ विवाद..

जानकारी के अनुसार, वकील रविन्द्र जायसवाल शाम 5 बजे एक जमानत प्रकरण में तहसीलदार के पास पहुंचे थे। तहसीलदार उस समय किसी कार्य से कलेक्टर कार्यालय गए हुए थे। वहां मौजूद नायब तहसीलदारों ने भी मामला तहसीलदार के आने तक टाल दिया। जब तहसीलदार सुमित गुर्जर शाम 6 बजे लौटे तो वकील ने उनसे जमानत प्रक्रिया पूरी करने का आग्रह किया। तहसीलदार ने कहा कि ‘अब 6 बज गए हैं, मैं कुछ नहीं करूंगा’। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया।

इसे भी पढ़ेंCM के सामने बेटे ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल,पिता पुष्यमित्र ने दी सफाई, बोले- इस पर राजनीति न करे कांग्रेस

अधिवक्ता संघ ने जताया विरोध


मारपीट की घटना के बाद राजस्व अधिवक्ता संघ ने इसे गंभीरता से लिया और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने कहा कि सदस्य वकील के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की गई है। तहसीलदार को हटाने की मांग की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो 8 सितंबर से राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों का बहिष्कार किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- MP के बड़े अस्पताल की घटिया हरकत, बोले- 'बेटे की लाश चाहिए तो पहले कफन के लिए 500 दो' पीड़ित ने CM से की शिकायत

कलेक्टर का बयान

शहडोल कलेक्टर केदार सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपा है। पूरे प्रकरण की जांच दो दिनों में करवाई जाएगी और तथ्य सामने आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News