कंटेनर में छिपाकर लाया जा रहा था करोड़ों रुपए का नशे का जखीरा, दुर्ग पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

Monday, Sep 08, 2025-04:50 PM (IST)

दुर्ग। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नशे के विरुद्ध छेड़े गए अभियान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के नेतृत्व में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 388 किलोग्राम गांजा, नकद ₹95,000, 25 लाख का कंटेनर, और 51 लाख के अन्य सामान के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त सामग्री की कुल कीमत 1 करोड़ 53 लाख रूपये आंकी गई है।

मुखबिर की सूचना पर टोल प्लाज़ा पर बिछाया जाल – कंटेनर की तलाशी में निकली 13 बोरियों में भरी 388 पैकेट गांजा

दिनांक 7 सितंबर की रात मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुम्हारी टोल प्लाजा पर घेराबंदी की। सूचना थी कि कंटेनर वाहन नंबर NL01-AH-9524 रायपुर से दुर्ग की ओर अवैध गांजा लेकर आ रहा है। कुछ ही देर में संदिग्ध कंटेनर नजर आया, जिसे रोककर पूछताछ की गई।

वाहन चालक ने अपनी पहचान उमेश यादव (46), निवासी मधुबनी, बिहार के रूप में दी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वाहन कोलकाता के आमतल्ला से गुजरात के लिए रवाना हुआ था, लेकिन उड़ीसा के देवघर में उसका संपर्क राहुल नामक व्यक्ति से हुआ, जिसने 13 बोरी गांजा कंटेनर में भरवाया और उसे नागपुर में "शाहिद" नामक व्यक्ति को सुपुर्द करने को कहा।

PunjabKesariगांजा भरने के लिए तोड़े गए कंटेनर के लॉक पहले भी पहुंचाई थी खेप

ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि कंटेनर लॉक होने के कारण नट-बोल्ट खोलकर गेट से गांजा भरा गया। उसने यह भी कबूल किया कि यह पहली बार नहीं, इससे पहले भी एक खेप गांजा नागपुर के शाहिद को पहुंचा चुका है। हर बोरी के बदले 5000 रूपये देने की डील हुई थी।

तहकीकात में खुला नशे का भंडार – कंटेनर से 13 बोरी गांजा, 388 पैकेट बरामद

कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कंटेनर खोला गया। तलाशी में कंटेनर के पिछले हिस्से में छिपाकर रखी गई 13 प्लास्टिक की बोरियां बरामद की गईं। हर बोरी में 1 किलो के 29-30 पैकेट निकले। कुल 388 पैकेट, यानि 388 किलोग्राम गांजा, जिसकी बाज़ार कीमत करीब 60 लाख रूपये आंकी गई।

इसके अलावा वाहन से 95,000 रूपये नकद, ₹25 लाख का कंटेनर, और ₹51 लाख का अन्य सामान भी बरामद हुआ। कुल जब्त सामग्री का मूल्य ₹1.53 करोड़ है।

नागपुर में बिछाया गया ट्रैप, दो और गिरफ्तार ‘शाहिद’ अब भी फरार

मुख्य आरोपी उमेश यादव की निशानदेही पर थाना कुम्हारी और एसीसीयू की टीम ने नागपुर में ट्रैप लगाया, जहां गांजा की डिलीवरी लेने पहुंचे मुस्ताक अहमद (34) और फयाज अंसारी (24) को गिरफ्तार किया गया। दोनों नागपुर के रहने वाले हैं। इनसे पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि गिरोह लंबे समय से गांजा की तस्करी में लिप्त है।

पुलिस अब इस गिरोह के केंद्रीय कड़ी ‘शाहिद’ की तलाश में जुट गई है, जो संभवतः पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड हो सकता है।

गिरफ्तार आरोपी

उमेश यादव मधुबनी, बिहार
मुस्ताक अहमद     नागपुर, महाराष्ट्र
फयाज अंसारी     नागपुर, महाराष्ट्र


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News