धर्मांतरण के आरोपों पर ईसाईयों का प्रदर्शन, बोले- किसी को जबरन नहीं बुलाते, आंदोलन की चेतावनी दी
Thursday, Sep 11, 2025-03:27 PM (IST)

रायपुर: राजधानी रायपुर में आज बड़ी संख्या में संयुक्त ईसाई समाज के लोग कलेक्टोरेट पहुंचे और घरेलू नियमित प्रार्थना सभा संचालन के लिए सुरक्षा की मांग की। इस दौरान उन्होंने धर्मांतरण और जबरन बुलाने के आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया।
ज्ञापन में क्या कहा गया?
संयुक्त ईसाई समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन में बताया कि रायपुर शहर के समस्त पादरी फेलोशिप, लीडर संगठन और विभिन्न ईसाई संस्थाएं वर्षों से घरेलू प्रार्थना सभा संचालित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ईसाई धर्म में आस्था के अनुसार एक जगह इकट्ठा होकर शांतिपूर्वक प्रार्थना और आराधना करना परंपरा रही है।
प्रार्थना सभा में कोई दबाव नहीं
ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया कि घरेलू प्रार्थना सभा में किसी को कोई प्रलोभन, डर या दबाव नहीं दिया जाता। सभी लोग अपनी इच्छा से इस सभा में शामिल होते हैं। संयुक्त ईसाई समाज ने कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई और प्रार्थना सभा में सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई, तो वे अर्धनग्न प्रदर्शन, रैली और बड़ी सभा जैसी कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।