खैरागढ़ में बढ़ता अपराध, पुलिस अब एक्शन मोड में: 100 नशेबाजों की थाने में परेड, निबंध लिखवाकर दी दो टूक चेतावनी
Thursday, Sep 11, 2025-12:32 PM (IST)

खैरागढ़। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में अपराध की बढ़ती घटनाओं ने आम जनता के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है। कहीं दिनदहाड़े चाकूबाजी, तो कहीं चोरी की वारदातें... और अब तो आरोप यह भी है कि कुछ पुलिसकर्मी अवैध गाड़ियों को पैसे लेकर छोड़ रहे हैं। ऐसे में पूरे जिले का माहौल असुरक्षा की ओर बढ़ रहा है। लेकिन अब तस्वीर बदलने लगी है, क्योंकि पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।
"ऑपरेशन सुधार" में पुलिस का बड़ा एक्शन
बुधवार को जिला KCG पुलिस टीम ने खैरागढ़ के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर छापेमारी कर करीब 100 शराबियों को हिरासत में लिया, जो सार्वजनिक जगहों पर नशे में झूमते हुए उत्पात मचा रहे थे। इन सभी को थाना खैरागढ़ लाकर बाकायदा परेड कराई गई, और फिर एक अलग तरह की सज़ा दी गई—नशे के दुष्परिणामों पर निबंध लिखवाया गया।
निबंध लिखवाकर दी गई चेतावनी—अब नहीं सुधरे तो सीधी जेल!
थाने में नशेबाजों को बैठाकर निबंध लिखवाया गया:
नशा कैसे जीवन बर्बाद करता है?"
इस अभ्यास का मकसद सिर्फ सज़ा देना नहीं था, बल्कि उन्हें आत्मचिंतन का मौका देना था। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी इन युवकों को समझाया कि ये आदतें उन्हें अपराध की राह पर धकेल रही हैं।
धूम्रपान करने वालों पर भी कार्रवाई
इसी दौरान 25 ऐसे लोगों को पकड़ा गया जो सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट पीते पकड़े गए। इनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। अब उन्हें अदालत में पेश होना पड़ेगा।
थाना प्रभारी का बड़ा बयान
खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने सख्त शब्दों में कहा:
हम खैरागढ़ को नशामुक्त और अपराधमुक्त बनाना चाहते हैं। यह मुहिम सिर्फ एक दिन की नहीं है—यह अभियान लगातार चलेगा। जो भी व्यक्ति समाज में नशा फैलाने या अपराध को बढ़ावा देने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय है।"
उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।
अब खैरागढ़ में अपराधियों के लिए नहीं है जगह
खैरागढ़ पुलिस की इस कार्यवाही ने जिले में एक स्पष्ट संदेश भेजा है—अब कोई भी नशेड़ी, हुड़दंगी या अपराधी बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन अब "जीरो टॉलरेंस नीति" पर काम कर रहा है, जिसका मतलब है—या तो सुधारो, या फिर सीधे जेल जाओ।