शराब के नशे में टुन्न महिला हेडमास्टर पहुंची स्कूल, टेबल पर पैर रखकर सोई, बहसे के बाद ग्रामीणों से कहा- थैंक यू

Sunday, Sep 21, 2025-02:46 PM (IST)

जांजगीर-चांपा: जिले के एक सरकारी स्कूल में महिला हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल पहुंच गई और मध्यान्ह भोजन खाने की कोशिश करते हुए बेसुध हो गई। इस दौरान बच्चे छुट्टी समझकर घर चले गए। घटना का वीडियो ग्रामीणों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। आपको बता दें कि स्कूल में कुल 45 बच्चे पढ़ते हैं और यहां हेडमास्टर के साथ एक टीचर पदस्थ है। ग्रामीणों का कहना है कि हेडमास्टर कई दिनों से नशे में स्कूल आती हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी।

PunjabKesari, chhattisgarh news, janjgir champa, female headmaster, teacher drunk at school, school incident, midday meal, student safety, social media viral, school suspension

नशे की हालत में अजीब हरकतें
घटना 19 सितंबर की है। वीडियो में हेडमास्टर लड़खड़ाते हुए टेबल पर पैर रखकर सोती दिखाई दे रही हैं। वह हिंदी और अंग्रेजी में बड़बड़ाते हुए बातें कर रही थीं और अपनी जेब में रोटी रखी हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि कार्रवाई की चेतावनी पर उन्होंने जवाब में “थैंक-यू” कहा।



निजी कारणों से नशे की आदत
ग्रामीणों ने बताया कि हेडमास्टर ने पति की मौत के बाद नशा करना शुरू कर दिया। परिजनों ने कहा कि उन्हें कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। वीडियो की जांच के बाद कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर एसडीएम, डीईओ और बीईओ ने स्कूल का निरीक्षण किया। शिक्षकों, छात्रों और ग्रामीणों से पूछताछ में घटना की पुष्टि हुई।

PunjabKesari, chhattisgarh news, janjgir champa, female headmaster, teacher drunk at school, school incident, midday meal, student safety, social media viral, school suspension

हेडमास्टर को किया गया निलंबित...
20 सितंबर को सिविल सेवा आचरण नियमों के उल्लंघन के कारण हेडमास्टर हीरा पोर्ते को निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलौदा रहेगा। कलेक्टर ने मॉनिटरिंग में लापरवाही के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी और बीआरसी बलौदा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था और विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News