शहडोल में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुली, झोला छाप डॉक्टर के इलाज से गई युवक की जान
Saturday, Sep 13, 2025-04:40 PM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की ब्यौहारी थाना क्षेत्र में झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही से एक आदिवासी युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास स्थित चंदासी मेडिकल स्टोर पर झोला छाप डॉक्टर ने आदिवासी युवक ओमप्रकाश कोल का पैर में हुए घाव का इलाज किया। इलाज के दौरान युवक की हालत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उसे शासकीय अस्पताल ब्यौहारी ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत हुई। इस मामले में परिजनों ने ब्यौहारी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शासकीय अस्पतालों में उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण ग्रामीण मजबूरी में प्राइवेट अस्पतालों और झोला छाप डॉक्टरों से इलाज करवाते हैं। यही लापरवाही कई बार लोगों की जान पर भारी पड़ जाती है।