घरवालों ने बेटे की जिंदगी से किया खिलवाड़,सांप के डसने के बाद 3 दिन झाड़-फूंक रहे करवाते, भुगतनी पड़ी ये सजा

Monday, Sep 29, 2025-08:52 PM (IST)

कांकेर (डेस्क): कांकेर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवक को सांप ने डस लिया, लेकिन परिजनों ने समय पर अस्पताल ले जाने के बजाय उसे झाड़-फूंक करने वाले तांत्रिक के पास पहुंचा दिया। सही इलाज न मिलने से युवक की हालत बिगड़ती चली गई और स्थिति पहुंच गई कि उसका पैर काटना पड़ा।

ये मामला पखांजूर से सामने आया है जहां पर अंधविश्वास ने छात्र को लंगड़ा बना दिया। अब उसे एक पैर के बिना ही जिंदगी बसर करनी पड़ेगी। सांप के डसने के बाद परिजनों ने उसरी जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया। झांड़-फूंक करने वाले से इलाज कराते रहे और तीन दिन  ऐसे ही निकल गए। छात्र के शरीर में जहर फैलता गया। फिर हालत खराब होती देख परिजन उसे नागपुर के एक अस्पताल पहुंचे। लेकिन खतरा जिंदगी पर भारी पड़ता दिख रहा था तो  डॉक्टरों को छात्र की जान बचाने के लिए उसका एक पैर काट दिया । मिली जानकारी के मुताबिक युवक जब अपने खेत में काम कर रहा था, तो उसे सांप ने डस लिया था।

गौर करने वाली बात है कि  गांवों में आज भी अंधविश्वास गहराई से फैला हुआ है। जागरूकता की कमी और समय पर इलाज न मिलने से ऐसी घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं और कई बार तो जान से भी हाथ धोखे पड़ते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News