इससे दुखद क्या होगा? नवरात्र झांकी देख वापिस घर लौट रहे 32 साल के युवक को Bike चलाते आया हर्ट अटैक!जिंदगी खत्म!

Tuesday, Sep 30, 2025-09:31 PM (IST)

राजगढ़ (MP DESK): मध्यप्रदेश  के  राजगढ़ जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 32 वर्षीय युवक की अचानक हार्ट अटैक आने से सड़क पर ही मौत हो गई। युवक बाइक से जा रहा था, तभी रास्ते में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई।

जानकारी के मुताबिक ब्यावरा में 32 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक के बाइक चलाते वक्त ही सीने में दर्द उठा और जान चली गई। हालांकि दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक अपने दोस्तों के साथ दुर्गा जी की झांकिया देखकर बाइक से लौट रहा था।

बाइक चलाते वक्त सड़क पर ही आ गया हार्ट अटैक

सुठालिया के नेटाठारी गांव से झांकी देखने आए युवक के साथ हुए इस हादसे से हर कोई हैरान है। 32 साल के देवपाल सिंह के साथ हुए इस हादसे से हर कोई सन्न है। दोस्तों माखन प्रजापति और रवि के साथ बाइक से नवरात्र झांकियां देखने के बाद किसने सोचा था कि ऐसी अनहोनी होगी।

सुठालिया रोड पर पेट्रोल पंप के पास चलती हुई बाइक पर ही युवक की अचानक से तबियत बिगड़ी, उल्टी हुई और सीने- सिर में दर्द होने से वो अचेत हो गया। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। लिहाजा अचानक हुई इस मौत से  परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि बेटा अब इस दुनिया में नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News