MP में हाईवे पर भीषण हादसा: इलेक्ट्रिक स्कूटी और राखड़ से भरे डंपर की टक्कर, अधिकारी समेत दो जिंदा जले
Sunday, Oct 05, 2025-08:59 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर रविवार दोपहर एक भीषण दुर्घटना में इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने जानकारी दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार साइड से जा रही सवारियों से भरी एक बस को ओवरटेक कर आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और वे सामने से आ रहे राखड़ से भरे एक डंपर से टकरा गए। दुर्घटना के समय दोनों स्कूटी सवार डंपर के टायरों में फंस गए, और बैटरी ब्लास्ट होने से बाइक और डंपर में आग लग गई।
डंपर का संतुलन बिगड़ने के कारण वह भी बस से टकरा गया और सड़क किनारे जाकर जलने लगा। इस दौरान डंपर का चेसीस अपनी बॉडी से अलग हो गया, जिससे मार्ग पर राखड़ बिखर गया और धूल के गुबार उठे। डंपर की टक्कर से बस के शीशे टूट गए, लेकिन बस में सवार अधिकांश लोग सुरक्षित रहे और केवल दो-तीन लोगों को मामूली चोटें आईं।
खंडवा जिले के मोरटक्का चौकी क्षेत्र में रिलायंस पंप के सामने यह दुर्घटना हुई। हादसे के तुरंत बाद सनावद नगर पालिका का दमकल वाहन मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। पुनासा एसडीएम पंकज वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली।
हादसे के कारण हाईवे दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। राहगीरों से सूचना मिलते ही मोरटक्का चौकी और सनावद थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मार्ग को व्यवस्थित किया। पुलिस ने डंपर के टायरों के बीच फंसे दोनों जले हुए शवों को उठाकर सनावद सिविल अस्पताल भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रिक स्कूटी (ओला, क्रमांक MP10 ZE 6708) पर सवार बड़वाह निवासी विनीत शर्मा (35 वर्ष) और उनका मित्र मोहसिन अली (40 वर्ष) की मौत हुई। मृतक विनीत शर्मा खंडवा के ट्रेजरी ऑफिस में सहायक कोषालय अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। हादसे के समय वे अपने घर लौट रहे थे।