तीन करोड़ की नगदी देखकर लालच में बहक गए MP के पुलिसवाले, बने लुटेरे – थाना प्रभारी समेत 9 निलंबित

Friday, Oct 10, 2025-12:39 PM (IST)

सिवनी। मध्य प्रदेश में पुलिस की शर्मनाक हरकत सामने आई है। हवाला के करीब 3 करोड़ रुपए की नगदी देखकर खुद पुलिसकर्मी लुटेरे बन गए। ये रकम उन्होंने आपस में बाँट ली।

खुलासे के बाद जबलपुर रेंज के आईजी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी अर्पित भैरम, हेड कॉन्स्टेबल माखन, रविंद्र उईके समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। सभी आरोपियों को सिवनी पुलिस लाइन में अटैच कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, क्रेटा कार में 2 करोड़ 92 लाख 50 हजार रुपए नगद थे, जो नागपुर ले जाई जा रही थी। घटना का पता चलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी।

पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और बताया जा रहा है कि अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई संभव है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News