MP: बिस्किट में छिपा पाकिस्तान! बच्चों ने खोला, परिवार के उड़ गए होश – तीन राज्यों की पुलिस अलर्ट

Wednesday, Oct 01, 2025-12:51 PM (IST)

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बिस्किट के पैकेट ने पूरे इलाके को हिला दिया। आलोट के बच्चों ने जब बिस्किट खोला, तो अंदर छिपा हुआ पाकिस्तान का झंडा और हरे-हरे गुब्बारे बाहर निकले। इन गुब्बारों पर उर्दू में लिखा था – “जश्न-ए-आजादी पाकिस्तान 14 अगस्त”।

पड़ोस में मची हड़कंप और आक्रोश

बच्चों के घर आते ही परिवार के होश उड़ गए। तुरंत पड़ोसियों को जानकारी दी गई और मामला इलाके में आग की तरह फैल गया। हिंदू संगठनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की और इसे “राष्ट्र विरोधी साजिश” करार दिया।

एमपी पुलिस अलर्ट मोड में

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, संदिग्ध माल जब्त किया और दुकानदार को थाने बुलाया। दुकानदार ने बताया कि बिस्किट मध्य प्रदेश के व्यापारी दिलीप पोरवार से आया था। अब सप्लायर नेटवर्क की गहन जांच शुरू हो गई है।

तीन राज्यों की पुलिस सतर्क

खबर मिली कि ये पैकेट हावड़ा (पश्चिम बंगाल) में बनी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से जुड़े हैं। इसके बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश और बंगाल पुलिस अलर्ट मोड में आ गई हैं। अब तीनों राज्यों की पुलिस मिलकर इस असामान्य और देशविरोधी नेटवर्क की तलाश में जुटी हुई है।

सावधान रहें

पुलिस और राष्ट्रवादी संगठन बच्चों के मासूमपन को निशाना बनाने वाली इस साजिश का पर्दाफाश करने के लिए हर कदम उठा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News