बच्चों ने खरीदे बिस्किट, पैकेट खोलते ही निकले पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे, इलाके में तनाव
Wednesday, Oct 01, 2025-12:36 PM (IST)

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट कस्बे में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किराना दुकान से बच्चों ने बिस्किट के पैकेट खरीदे, जिन्हें खोलने पर अंदर से पाकिस्तानी झंडे छपे हरे और सफेद रंग के गुब्बारे निकल आए। इन गुब्बारों पर “जश्न-ए-आजादी पाकिस्तान 14 अगस्त” उर्दू में लिखा हुआ था। यह देखकर इलाके में हड़कंप मच गया और लोग आक्रोशित हो उठे।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने दुकानदार को घेर लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दुकानदार प्रहलाद राठौर को थाने बुलाकर पूछताछ की। उसने बताया कि बिस्किट आलोट के व्यापारी दिलीप कामरिया से खरीदे गए थे। फिलहाल पुलिस सप्लायर नेटवर्क की जांच कर रही है और पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है।
कैसे हुआ खुलासा?
मामले का खुलासा तब हुआ जब झालावाड़ (राजस्थान) के एक व्यक्ति ने अपने बच्चों को आलोट रोड स्थित किराना दुकान से बिस्किट खरीदने भेजा। बच्चे पैकेट लेकर घर पहुंचे और खोलने पर उनमें से गुब्बारे निकले। जब गुब्बारे फुलाए गए तो उन पर पाकिस्तानी झंडा और आजादी का जश्न लिखा दिखाई दिया। यह देखकर परिवार और पड़ोसियों के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
राष्ट्रवादी संगठनों का आक्रोश
घटना की खबर पूरे इलाके में तेजी से फैल गई। इसके बाद हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने जोरदार नारेबाजी की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठनों ने इसे राष्ट्रविरोधी साजिश करार देते हुए कहा कि बच्चों की मासूमियत को निशाना बनाकर यह कृत्य किया गया है, जिसकी जांच गहराई से होनी चाहिए।