NSUI अध्यक्ष का पाकिस्तानी कनेक्शन! खाते खुलवाकर 3 करोड़ की धोखाधड़ी, इस पाकिस्तानी के संपर्क में था?
Sunday, Sep 28, 2025-04:47 PM (IST)

भोपाल: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के NSUI अध्यक्ष अमन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ABVP के प्रांत मंत्री केतन चतुर्वेदी ने कहा कि भोली-भाली जनता के साथ करोड़ों रुपए का साइबर फ्रॉड किया गया और इसमें पाकिस्तान से कनेक्शन भी सामने आया है।
250 से ज्यादा खाते खुलवाकर 3 करोड़ की धोखाधड़ी
ABVP ने बताया कि अमन कुमार ने हर महीने 500 रुपये का लालच देकर इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में 250 से अधिक खाते खुलवाए। इन खातों का उपयोग 3 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी और पैसों के लेन-देन के लिए किया गया। मामला तब उजागर हुआ जब खाताधारकों ने अपनी पासबुक मांगी, तो उनके खातों को बंद बताया गया।
पाकिस्तान से जुड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का कनेक्शन
केतन चतुर्वेदी ने दावा किया कि अमन कुमार पिछले दो साल से पाकिस्तान के नागरिक अरसद के संपर्क में इस साइबर फ्रॉड में शामिल था। उनके मोबाइल से पाकिस्तानी नंबर और लेन-देन के सबूत भी मिले हैं। ABVP ने चेतावनी दी कि देशभर के छात्रों को NSUI से जुड़ने से बचना चाहिए, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।
NSUI को बताया एंटी नेशनल
ABVP ने कहा कि NSUI केवल छात्र संगठन नहीं बल्कि देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त संगठन है। कांग्रेस और उसके छात्र संगठन का पाकिस्तान से पुराना संबंध रहा है। प्रांत मंत्री ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे देश विरोधी तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाए।