“I Love Mahakal” और “I Love Muhammad” के बीच अब लगे “I Love India” के पोस्टर!

Saturday, Sep 27, 2025-05:00 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान):देश में चल रहे आई लव महाकाल और आई लव मोहम्मद के बीच अब एक और पोस्टर सामने आया है। भोपाल में आई लव मोहम्मद और आई लव महाकाल के पोस्टर के बाद  कांग्रेस नेता “आई लव इंडिया” के पोस्टर थामे नजर आए हैं।

PunjabKesari

NSUI कार्यकताओं ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर “I Love India” के नारे लगाए और भारत माता की जय के नारे लगाए। इसके साथ ही हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के सा बोर्ड आफिस चौराहा गूंज उठा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News