MP: ब्यूटी पार्लर में छिपकर बैठा था 3 करोड़ का ‘लकी स्नेक’, वजन देख चौंक गए लोग
Sunday, Oct 05, 2025-05:12 PM (IST)

सीधी। शहर में शनिवार रात एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। एक ब्यूटी पार्लर के पीछे बने कमरे से मिला दुर्लभ रेड सैंड बोआ सांप, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3.25 करोड़ रुपए आंकी जाती है। पार्लर संचालिका जब पानी लेने गईं तो उन्होंने कोने में एक मोटा, चमकदार और भूरे रंग का सांप देखा। घबराहट के बाद सूचना वन विभाग और सर्प रेस्क्यू टीम को दी गई।
मौके पर पहुंची टीम ने जब सांप को पकड़ा तो पता चला कि यह वही मशहूर ‘गुड लक चार्म’ या ‘लकी स्नेक’ है, जिसे तस्कर ऊंची कीमतों पर बेचने की कोशिश करते हैं। रेस्क्यू टीम ने बताया कि सांप का वजन 7 किलो और लंबाई करीब 3-4 फीट है। इसका शरीर धूप में तांबे जैसी चमक देता है, जिससे यह बेहद आकर्षक दिखता है।
वन विभाग ने सुरक्षा इंतजामों के बीच इस सांप को मुकुंदपुर चिड़ियाघर में शिफ्ट कर दिया है।
क्यों खास है रेड सैंड बोआ?
यह भारत में पाए जाने वाले बेहद दुर्लभ सर्पों में से एक है।
इसकी तस्करी अक्सर लाखों-करोड़ों में होती है।
मान्यता है कि इसे रखना ‘गुड लक’ और ‘धन-समृद्धि’ का प्रतीक माना जाता है।
सीधी की इस घटना ने लोगों में रोमांच और उत्सुकता दोनों भर दी है। ब्यूटी पार्लर के बाहर जमा भीड़ देर तक इस करोड़ों के सांप को देखने की कोशिश करती रही।